Saturday, December 21, 2024
BREAKING
Chandigarh Group of colleges , Jhanjeri Mohali Punjab , NAAC A+,NIRF launches CGC Josh Scholarship Program Worth 25 Crore To Support Higher Education Of Deserving Students and also hold Principal Cum Teachers Meet in Shimla  चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झंजेरी मोहाली पंजाब, NAAC A+,NIRF ने योग्य छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ रुपये का CGC जोश छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया  जवाहर बल मंच के पूर्व संयोजक महेश सिंह ठाकुर (मैडी) ने समन्वयक बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया डिजाइन एनर्जी में नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने रचा नया कीर्तिमान मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Uttarakhand

Policy makers and teachers must derive new mode of imparting education in wake of COVID-19 pandemic: CM

Policy makers and teachers must derive new mode of imparting education in wake of COVID-19 pandemic: CM

In the wake of unprecedented situation due to Corona pandemic, the policy makers and teachers must derive new mode of imparting education to the students so that their studies do not get affected.

Raksha Mantri Shri Rajnath Singh reviews efforts of Cantonment Boards in fight against COVID-19

Raksha Mantri Shri Rajnath Singh reviews efforts of Cantonment Boards in fight against COVID-19

 Raksha Mantri Shri Rajnath Singh today reviewed the preventive measures undertaken by 62 Cantonment Boards situated in all over the country to prevent the spread of Coronavirus (COVID-19). Director General Defence Estates (DGDE) Smt Deepa Bajwa assured Raksha Mantri of the commitment of CBs in the fight against the pandemic.

Telephone Conversation between PM and Prime Minister of Bhutan

Telephone Conversation between PM and Prime Minister of Bhutan

 Prime Minister Shri Narendra Modi spoke on phone today with H.E. Dr. Lotay Tshering, Prime Minister (Lyonchhen) of the Kingdom of Bhutan.

Glaciers in Sikkim are losing mass faster than other parts of the Himalaya

Glaciers in Sikkim are losing mass faster than other parts of the Himalaya

 Scientists from Wadia Institute of Himalayan Geology (WIHG), Dehradun an autonomous research institute for the study of Geology of the Himalaya under the Department of Science and Technology,

Recent Initiatives of the Department of Pension & Pensioners’ Welfare (DoPPW) to promote Ease of Living

Recent Initiatives of the Department of Pension & Pensioners’ Welfare (DoPPW) to promote Ease of Living

  The Department of Pension & Pensioners’ Welfare works under the Ministry of Personnel, PG & Pensions with the vision of ensuring a life of dignity and respect for Central Government Pensioners. 

State Food Testing Laboratories

State Food Testing Laboratories

 The following 29 States/UTs have State Food Testing Laboratories (SFTLs):

 Andhra Pradesh, Assam, Bihar, Chhattisgarh, Delhi, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jharkhand, Jammu & Kashmir, Karnataka, 

More than Rs 20,000 crores of loans sanctioned under Stand Up India Scheme since inception

More than Rs 20,000 crores of loans sanctioned under Stand Up India Scheme since inception

 Rs 20,466.94 crores of loans have been sanctioned under Stand Up India Scheme to over 91,000 accounts upto 10.03.2020 

Postponement of Airmen Recruitment Exam (Star 01/2020 e-Pariksha)

Postponement of Airmen Recruitment Exam  (Star 01/2020 e-Pariksha)

 Scheduled Test for Airmen Recruitment (01/2020) automated e-Pariksha was planned at 86 cities from 19 Mar 20 to 23 Mar 20.

Expanding Ayush Treatment Facilities

Expanding Ayush Treatment Facilities

 As per the data available with Ministry of AYUSH there has been an increasing trend in the number of people availing medicinal facilities under AYUSH for the last three years as per the table given below.

राज्य मंे पर्यटन, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर निवेश के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवंेद्र सिंह रावत मंगलवार को लंदन बिजनेश स्कूल के एक प्रतिनिधिमण्डल से विचारविमर्श करेंगे।

मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को निरंकारी संत समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

राज्य सरकार द्वारा शिकायतों और सुझावों के लिए एक सिस्टम डेवलेप किया जायेगा।

नमामि गंगा के तहत उत्तराखण्ड के 877 करोड़ रूपए के 20 प्रस्तावों को हाल ही में मंजूरी दिए जाने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती का आभार व्यक्त किया है।

विधानसभा बजट सत्र के प्रथम दिन परम्पराओं के क्रम में राजभवन में श्री राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल द्वारा मंत्रीमण्डल के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली से शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद पौड़ी में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है।

न्यू कैंट, रोड़ स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की प्रेसवार्ता।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व में बनाए गए गौ वंश संरक्षण कानून के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को जाहिर करते हुए कहा कि गौ वंश संरक्षण के लिए बने इस कानून को जमीन पर गहराई के साथ उतारा जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री सहित पूरी केबिनेट द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर प्रदेश की जनता को संदेश देने का प्रयास किया गया है। मां गंगा की निर्मलता के लिए देश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हम नमामि गंगा मिशन को और अधिक तेजी व दृढ़ता के साथ आगे ले जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पारदर्शी, संतुलित विकास व स्वच्छ शासन सर्वोच्च प्राथमिकता है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल डा.कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी ने शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक श्री हीरा सिंह राणा के परिजनों से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और स्वामी रामदेव की उपस्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखण्ड सरकार और पतंजलि के मध्य ’’सहयोग’’ कार्यक्रम पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

ڈبہ بند خوراک کی صنعتوں میں راست غیر ملکی سرمایہ کاری

ڈبہ بند خوراک کی صنعتوں میں راست غیر ملکی سرمایہ کاری 

نئی دہلی، 24جولائی۔تجارت اور صنعت کی وزیر محترمہ نرملا سیتا رمن نے آج لوک سبھا میں پوچھے گئے ایک سوال کے تحریری  جواب میں اطلاع دی کہ  موجودہ پالیسی کے مطابق  ملک میں ڈبہ بند خوراک کی صنعتوں میں خودکار راستوں سے سو فیصد  راست غیر ملکی سرمایہ کاری (ایف ڈی آئی) کی اجازت  ہے ۔  مزید برآںحکومتی راستوں سے  بشمور ای کامرس کے ذریعہ  ہندوستان میں  پیدا شدہ  یا تیار کی گئی غذائی  اشیا  کی خردہ تجارت کے شعبے میں سو فیصد راست غیر ملکی سرمایہ کاری کی اجازت ہے۔

शासन द्वारा जनहित में निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेरी श्री ललित मोहन रयाल, पीसीएस2005 को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है।

शासन द्वारा जनहित में निदेशक, दुग्ध विकास एवं महिला डेरी श्री ललित मोहन रयाल, पीसीएस2005 को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है। कार्मिक विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार डाॅ.मेहरबान ंिसंह बिष्ट, पीसीएस2005 को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव, मुख्यमंत्री का प्रभार दिया गया है और अपर सचिव, सैनिक कल्याण, गन्नाचीनी एवं प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड शुगन फेडरेशन श्री प्रदीप ंिसह रावत, सचिवालय सेवा को वर्तमान पदभार के साथसाथ अपर सचिव, मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री पूरणपन्त ‘‘पथिक’’ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार श्री पूरणपन्त ‘‘पथिक’’ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाली भाषा पत्रकारिता में स्व.श्री पथिक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकेे निधन से पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम कैम्प कार्यालय परिसर में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम कैम्प कार्यालय परिसर में आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नागपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी द्वारा ‘भीम आधार पे एप’ की शुरूआत व उनके सम्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य कर्मियों के लिए ‘‘भीम आधार पे एप’’ का प्रयोग अनिवार्य किया जाएगा। हमें लैस कैश ट्रांजेक्शन अपनाना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी द्वारा सुधारात्मक व शुचितापूर्ण समाज व देश निर्माण की जो शुरूआत की गई है, उसमें हम सभी को योगदान देना है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में, श्री सतपाल महाराज ने सतपुली में, श्री प्रकाश पंत ने डोईवाला में, डा.हरक सिंह रावत ने स्वर्गाश्रम में, श्री यशपाल आर्य ने रूड़की में, श्री अरविंद पाण्डे ने कोटद्वार में, श्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश में, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने विकासनगर में व डा. धनसिंह रावत ने मसूरी में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। हरिद्वार मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल डा.कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

 
शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल डा.कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर श्री सतपाल महाराज, श्री प्रकाश पंत, डाॅ.हरक सिंह रावत, श्री मदन कौशिक, श्री यशपाल आर्य, श्री अरविंद पाण्डे व श्री सुबोध उनियाल को केबिनेट मंत्री जबकि श्रीमती रेखा आर्य व डाॅ.धन सिंह रावत को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कचहरी स्थिति शहीद स्मारक जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 
शनिवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शपथ ग्रहण से पूर्व कचहरी स्थिति शहीद स्मारक जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उनकी सरकार शहीद राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप राज्य का विकास करने के लिए कृतसंकल्प है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की केबिनेट बैठक

 
शनिवार को सचिवालय में केबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश की जनता को स्वच्छ व पारदर्शी शासन देना है। कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए भ्रष्टाचार रहित विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नौजवानों का कल्याण व स्वर्णिम भविष्य, मातृशक्ति की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा।  

अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली की जिम्मेदारी।

 
 
प्रभारी सचिव कार्मिक श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में अपर मुख्य सचिव, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा प्रमुख स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली श्री ओम प्रकाश को प्रमुख स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली के वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली के पद पर तैनात किया गया है। श्री ओमप्रकाश के शेष पदभार यथावत रहेंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।

 
सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में, श्री सतपाल महाराज ने सतपुली में, श्री प्रकाश पंत ने डोईवाला में, डा.हरक सिंह रावत ने स्वर्गाश्रम में, श्री यशपाल आर्य ने रूड़की में, श्री अरविंद पाण्डे ने कोटद्वार में, श्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश में, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने विकासनगर में व डा. धनसिंह रावत ने मसूरी में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। 

सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।

 
सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सभी केबिनेट व राज्य मंत्रियों के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने हरिद्वार में, श्री सतपाल महाराज ने सतपुली में, श्री प्रकाश पंत ने डोईवाला में, डा.हरक सिंह रावत ने स्वर्गाश्रम में, श्री यशपाल आर्य ने रूड़की में, श्री अरविंद पाण्डे ने कोटद्वार में, श्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश में, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने विकासनगर में व डा. धनसिंह रावत ने मसूरी में स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोकंर्ण धाम में संतो द्वारा स्वागत समारोह में प्रतिभाग करते हुए आशीर्वाद लिया।

 

 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोकंर्ण धाम में संतो द्वारा स्वागत समारोह में प्रतिभाग करते हुए आशीर्वाद लिया। श्री रावत ने कहा कि संतो ने सदैव राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है और आगे भी उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास इस प्रकार किया जायेगा कि सभी संतो को सम्मान मिल सके। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश को कुशल नेतृत्व मिला है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता सफाई अभियान को आगे बढा़या जायेगा। इस अवसर पर स्वामी स्वरूप पुरी महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक आदेश चैहान, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चैहान, पूर्व मंडी परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा, विकास तिवारी, अशोक तिवारी, विमल कुमार, नरेश वर्मा, गंगा सभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधीवादी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

दायित्वों में फेरबदल।

 
शासन द्वारा जनहित में मुख्य सचिव, केन्द्र पोषित योजनाएं, उच्च शिक्षा, वन एवं पर्यावरण, उद्योग, कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं अध्यक्ष, राजस्व परिषद श्री एस.रामास्वामी को वर्तमान पदभार के साथसाथ मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यू.सी.ए.डी.ए. का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि एवं कृषि विपणन, कृषि शिक्षा, दुग्ध विकास, भेड़ एवं बकरी पालन, वर्षा एवं जल संग्रहण, चारा एवं चारागाह विकास, अध्यक्ष ब्रिज रोपवे एंड अदर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन आॅफ उत्तराखण्ड लिमिटेड एवं अवस्थापना विकास आयुक्त उत्तराखण्ड डाॅ रणवीर सिंह को वर्तमान पदभार के साथसाथ अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  

मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमाभारती से लखवाड़ के संबंध में फोन पर वार्ता की।

 
मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमाभारती से लखवाड़ के संबंध में फोन पर वार्ता की। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के अनुरोध पर कहा कि जल्द से जल्द बजट जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 300 मेगावाट की लखवाड बहुउद्देशीय परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा नेशनल प्रोजेक्ट घोषित किया गया है। देहरादून जिले में यमुना नदी पर बन रहे लखवाड़ प्रोजेक्ट से 300 मेगावाट बिजली सृजित करने के साथ ही पेयजल व सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा। इसकी कुल लागत 3966 करोड़ 51 लाख रूपए है। इसमें पावर कम्पोनेंट की लागत 1388 करोड़ 28 लाख रूपए है जबकि वाटर कम्पोनेंट की लागत 2578 करोड 23 लाख रूपए है। 

प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने समस्त राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे आयोग के दिशानिर्देशानुसार अपना निर्वाचन व्यय लेखा ससमय दाखिल करें।

 

 
प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन2017 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समयसमय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि से 30 दिन के अन्दर, निर्धारित प्रारूपों पर आॅफलाइन के साथसाथ निर्वाचन व्यय लेखा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में आॅनलाइन भी दाखिल(ैनइउपज) किया जाना आवश्यक है।  

मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय वस्त्र राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री अजय टम्टा से शिष्टाचार भेंट की।

 

 
मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय वस्त्र राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्री अजय टम्टा से शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की।

 

 
नई दिल्ली स्थित संसद भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री नायडू से अमृत योजना के बारे में चर्चा की गई। जिसमें श्री नायडू ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की ओर से जो प्रस्ताव अमृत योजना के अन्तर्गत भेजा जायेगा, उसमें केन्द्र सरकार की ओर से धन की कोई कमी नही आने दी जायेगी।

12
Advertisement