Tuesday, January 21, 2025
BREAKING

Uttarakhand

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल डा.कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

July 26, 2017 10:10 PM
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल डा.कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
 
शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राज्यपाल डा.कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर श्री सतपाल महाराज, श्री प्रकाश पंत, डाॅ.हरक सिंह रावत, श्री मदन कौशिक, श्री यशपाल आर्य, श्री अरविंद पाण्डे व श्री सुबोध उनियाल को केबिनेट मंत्री जबकि श्रीमती रेखा आर्य व डाॅ.धन सिंह रावत को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह, सुश्री उमा भारती, श्री जे.पी नड्डा, श्री राधा मोहन सिंह, श्री अजय टम्टा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उŸाराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, मे.ज.(से.नि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी, डा. रमेश पोखरियाल निशंक, श्री विजय बहुगुणा, श्री हरीश रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामलाल, श्री शिवप्रकाश, श्री अनिल बलूनी सहित वरिष्ठ संत महात्मा, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी ने किया।

Have something to say? Post your comment