आज शिमला में एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश ने “छात्र संवाद” का आयोजन किया, जिसमें नई शिक्षा नीति (NEP) और यूजीसी की नई नीति के प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए सुलभ और किफायती होनी चाहिए। उन्होंने नई शिक्षा नीति और यूजीसी की नई गाइडलाइंस को लेकर छात्रों की चिंताओं पर बात की और एनएसयूआई द्वारा इस विषय पर चलाए जा रहे संघर्ष को रेखांकित किया।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रभारी मुनिश्वर जी, प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर, सोशल मीडिया चेयरमैन मन्नत मेहता (गोल्डी) भी उपस्थित रहे।
एनएसयूआई छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा छात्रों की आवाज़ को बुलंद करता रहेगा!