आदर्श हिमाचल वेलफेयर सोसायटी ने 13 जनवरी 2025 को रोहडू तैहसील की खंगटेडी पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया मुख्यातिथि डा० दलीप शर्मा आईजीएमसी ने कार्यकम में बतौर मुख्यतिथि के रुप में भाग लिया और कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आपसी भाई चारे _मेलमिलाप व हमारी संस्कृति को बढावा देते है इस कार्यक्रम में प्रधान रमन चौहान ,उपप्रधान हरनाम झामटा,खदराला थाना प्रभारी संजय श्याम , अरबिंद कायथ , पंचायत सदस्य रिप सिंह,,सुनील रुक्टा,मेहर सिंह संगरेल व अनिता झामटा मौजूद रहे आदर्श हिमाचल वेलफेयर के अध्यक्ष देविंद्र सिंह ने आयोजक की भूमिका निभाई और कहा कि समाज में फैल रही कुरितियों से बचने के लिए जैसे नशा जो हमारी नौजवान पीढी को अपनी गिरफ्त में ले रहा इस तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरुकता शिविर हर पंचायत में सोसायटी द्वारा लगाएं जाएगें पंचायत के तहत वृक्ष रोपण ,पेड बचाओं और पानी बचाओं जैसे पंचायत में बढे स्तर पर काम करने की जरुरत है ताकि आने वाली पीढी बचाया जा सके पंचायत के तहत आने वाले गांव के महिला मण्डलों सरास के 2, खंगटेडी,ककोई,पगास,बजैशल ,सुड2, कंदरोडा,जाखा केवली,पेखाधार के 3 महिला मंडलो ने भाग लिया इस कार्यक्रम मैं गायक जोगिन्द्र संगरेल व चाहत बैंड ने इस कार्यक्रम को चार चांद लगाए । इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलामंडल कंदरोडा प्रथम ,सूड द्वितीय स्थानव त्रितीय स्थान पर पेखाधार रहा