शिमला के कृष्णा नगर में लगी भयंकर आग, ढही इमारत
शिमला: शिमला के कृष्णा नगर स्थित लवकुश चौक के पास एक पुराने मकान में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। यह मकान लोअर बाजार के एक कारोबारी का बताया जा रहा है। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी इमारत ढह गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास जारी है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मकान खंडहर की स्थिति में था और इसमें कोई रह नहीं रहा था।
फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।