पत्रकारिता को दबाने के प्रयास कामयाब नही होंगे-बाला भास्कर
पत्रकारों को सुविधा देने में सरकारें कर रही आनाकानी।
इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तमिलनाडु में सम्पन्न ।
आईएमजेयू तमिलनाडु प्रदेश इकाई ने की मेजबानी।
चैन्नई। पत्रकारिता सबसे बडी सेवा है। पत्रकारिता को दबाने के प्रयास कामयाब नही होंगे। पत्रकारिता मजबूत व ईमानदार पत्रकारों के बलबूते जिंदा है। बुधवार को चैन्नई के एस होटल में इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष बाला भास्कर ने ये विचार व्यक्त किए। भास्कर ने कहा कि पत्रकारों के अधिकारों के लिए आईएमजेयू लम्बी लड़ाई राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर लड़ रहा है। मीडिया हाउस व सरकारें पत्रकारों का दमन लगातार कर रही हैं। आज पत्रकारिता की बजाय मीडिया मेनेजमेंट पर चर्चा की जाती है। विज्ञापन के आधार पर समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं। जो पत्रकारिता के लिए काला अध्याय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों के अधिस्वीकरण के नियमों का सरलीकरण करने,ग्रामीण पत्रकारों को भी अधिस्वीकरण जारी करने के प्रस्ताव रखे.आईएमजेयू के राष्ट्रीय महासचिव रोहिताश सैन (जयपुर ) ने पत्रकारों के लिए ब्लॉक,जिला व राज्य स्तर
पर आवास नीति बनाने,वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन,बीमा व मेडीकल सुविधा प्रथम श्रेणी के अधिकारी के बराबर देने की मांग का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया।आईएमजेयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद मेश्राम नागपुर ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों की दशा और दिशा पर प्रकाश डाला। आईएमजेयू हिमाचल के महासचिव कामेश्वर शर्मा ने पत्रकारों की आवास नीति को संशोधित करने,पेंशन सहित व विज्ञापन नीति मनमर्जी से लागू करने का विरोध किया। फेक न्यूज चैनल व अखबारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग का प्रस्ताव रखा। आईएमजेयू राजस्थान के सुरेश कुमार शर्मा ने कहां कि पत्रकारों के लिए परिवहन सुविधा ना के बराबर है। राज्य सरकारों को चाहिए कि वो अपने अपने प्रदेशों में पत्रकारों के लिए बस यात्रा मुफ्त करें । केंद्र सरकार ट्रेन व एयर टिकट में नब्बे प्रतिशत छूट देने के साथ सभी प्रकार के टेक्स से छूट देने के साथ साथ राज्य एंव केंद्र सरकार की सभी गेस्ट हाउस,सर्किट हाउस में ठहरने की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तमिलनाडु आईएमजेयू के प्रदेशाध्यक्ष मोहन तारा ने सभी प्रदेशों से आये सदस्यों का जोर शोर से स्वागत किया ओर पत्रकारिता के हितों के लिए हर लडाई में साथ देने का भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूनियन के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा,उज्जवल शर्मा हिमाचल प्रदेश,हरिकिशन यादव व विनोद कुमार नई दिल्ली,आंध्र प्रदेश सचिव बुलुसू सुब्रह्मण्यम व कामेश्वर राव,मध्य प्रदेश के इंदौर से पवन डाबी,तमिलनाडु प्रदेश सचिव शंकर एन व श्रीनिवासन,महाराष्ट्र से नरेश मेश्राम व संतोष लांजेवार मौजूद थे। स्वागत भाषण तमिलनाडु प्रदेशाध्यक्ष मोहन तारा ने दिया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को तिरूपती,आंध्र प्रदेश में होगी तथा 17 अक्टूम्बर को आम सभा बैंगलुरू में होने के साथ सम्पन्न होगी।