हिमाचल में 1 रुपया सैलरी लेंगे तहसीलदार एचएल घेजटा
हिमाचल के शिमला शहरी से रिटायर तहसीलदार हीरालाल घेजटा ने बड़ी मिसाल पेश की है। एचएल घेजटा को राज्य सरकार ने री-अंगेज किया है। मगर इस दौरान वह मात्र 1 रुपया वेतन लेंगे। इसका उन्होंने खुद पत्र लिखकर सरकार से आग्रह किया है।
एचएल घेजटा ने बीते 31 अगस्त को ही रिटायर हुए हैं। उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए सरकार ने उन्हें अगले 6 महीने के लिए पुनः नौकरी पर रखा है।
एचएल घेजटा ने 36 साल तक सेवाएं दी है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पदों पर सेवाएं दी। उनकी एक अच्छे और ईमानदार अधिकारी की छवि रही है। वह हर वक्त जरूरत मंदों की सहायता करते थे। अब वह रिटायर होने के बाद भी फिर से सेवाएं देते नजर आएंगे।
आर्थिक संकट के दौर में जब ज्यादातर अधिकारी फिर से मोटी सैलरी की आड़ में एक्सटेंशन और री-ऐंप्लायमेंट को तरसते हैं। ऐसे में एचएल घेजटा ने उनके लिए एक रुपए टोकन मनी लेकर सेवा भावना की मिसाल दी है।
एचएल घेजटा वर्तमान में राजस्व अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के मुद्दे भी सरकार व प्रशासन के समक्ष उठाए। शिमला जिला के जुब्बल से संबंध रखने वाले घेजटा बागवानी में भी रुचि रखते हैं।