आपदा में प्रदेश हित में कांग्रेस अहंकार की बजाय केंद्र सरकार के साथ सामंजस्य को दे प्राथमिकता: अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में भारी जल त्रासदी से प्रभावित इलाक़ों में जनजीवन जल्द पटरी पर आने की कामना करते हुए इसमें सर्वसहयोग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हुई भारी जल त्रासदी अत्यंत पीड़ाजनक है। संकट का यह काल जल्द समाप्त हो इस दिशा में राज्य व केंद्र सरकार के साथ-साथ हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुँचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मैं इस आपदा में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “हिमाचल में भारी बारिश से उपजे हालातों पर केंद्र सरकार पूरी तरह नज़र बनाये हुए है। हिमाचल की कांग्रेस सरकार को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश के हितों को सर्वोपरि रखना चाहिए। नीति आयोग जैसी महत्वपूर्ण बैठकें जहां प्रदेश हित को लेकर खुले रूप में बड़ी चर्चाएँ व बजटीय माँग हो सकती हैं उसका कांग्रेस द्वारा बहिष्कार करना एक अदूरदर्शी निर्णय रहा। प्रदेश हित में कांग्रेस को अपने अहंकार को दरकिनार कर ऐसी ग़लतियों से बचना चाहिए। प्रदेश हित में अपने कांग्रेस अहंकार व घमंड की बजाय केंद्र सरकार के साथ सामंजस्य को प्राथमिकता दे।