ओला ने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मूवओएस 3 लॉन्च किया
शिमला, 23, दिसम्बर, 2022,: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता,ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट मूवओएस 3 के लोकार्पण की घोषणा की। पूरे देश में हो रहे इस रोलआउट द्वारा 1 लाख से ज्यादा ओला ग्राहकों को ओवर.द.एयर (ओटीए)अपडेट मिलेंगे जो इन स्कूटर्स की असली क्षमता का विकास कर उन्हें देश में टेक्नॉलॉजी की दृष्टि से सबसे आधुनिक टू.व्हीलर बना देंगे।मूवओएस 3 साल में ओला का तीसरा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट है जो ओला के एस1 फैमिली के स्कूटर्स की मौजूदा बेहतरीन विशेषताओं में अनेक नए और आकर्षक फीचर्स शामिल कर देगा। इस सॉफ्टवेयर अपडेट से न केवल स्कूटर के प्रदर्शन में बड़े सुधार आएंगे बल्कि यूज़र्स को सुगम राईड अनुभव के साथ सुविधा भी मिलेगी।दूसरा बड़ा फायदा यह है कि यह अपग्रेड कंपनी के तेजी से बढ़ते हाईपरचार्जर नेटवर्क के साथ ओला की कंपैटिबिलिटी प्रदान करेगा जो इस समय 27 भारतीय राज्यों में मौजूद है।यूज़र्स ओला हाईपरचार्जर द्वारा फास्ट चार्जिंग की मदद से केवल 15 मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकेंगे।
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर एवं सीईओ,भाविश अग्रवाल ने कहा, हमने इस सप्ताह सभी ओला एस1 मालिकों के लिए मूवओएस 3 अपग्रेड शुरू कर दिया है। एक साल की अवधि में यह हमारा तीसरा बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है । ओला में हमारा उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ उत्पादों का निर्माण करना और फिर उन्हें और ज्यादा बेहतर बनाना है।मूवओएस 3 भारत के पसंदीदा स्कूटर को और ज्यादा उन्नत एवं समझदार मशीन बना देगा जो देश और पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक टू.व्हीलर्स की परिभाषा बदल देगी।मूवओएस 3 अपग्रेड के साथ ओला एस1 प्रो और ओला एस1 को 50 से ज्यादा फीचर्स एवं सुधार प्राप्त होंगे जिन्हें परफॉर्मेंस,एक्सेस और सुविधा के तीन स्तंभों के तहत वर्गीकृत किया जा सकता है।ओला बहुत तेजी से विस्तार कर रहा है यह पूरे देश में 50 से ज्यादा एक्सपीरिएंस सेंटर खोल चुका है और इस माह के अंत तक 100 आउटलेट्स एवं मार्च,2023 के अंत तक 200 आउटलेट्स खोलने की ओर बढ़ रहा है।ओला का मिशन है कि भारतीय सड़कों पर चलने वाले सभी टूव्हीलर 2025 तक इलेक्ट्रिक हो जाएं।