गोदरेज एप्लायंसेज ने हॉट एंड कोल्ड टेक्नोलॉजी वाले एयर कंडीशनर लॉन्च किए
शिमला, दिसंबर,2022, गोदरेज ग्रुप की प्रमुख कंपनी गोदरेज अप्लायंसेज एंड बॉयस की व्यावसायिक इकाई गोदरेज अप्लायंसेज ने गर्मियों और सर्दियों दोनों में कमरे के तापमान को वांछित स्तर पर बनाए रखने के लिए गोदरेज हॉट एंड कोल्ड एयरकंडीशनर लॉन्च किया है।यह एसी चिलचिलाती गर्मी में जब तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक बढ़ जाता है तब भी आपके कमरे को ठंडा कर सकता है और ठंड सर्दियों में वातावरण का तापमान .7 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाने पर भी कमरे को गर्म रख सकता है।यह एसी उन क्षेत्रों के लिए बेहद उपयुक्त हैं जहाँ सर्दियों के दौरान हीटर का उपयोग होता है।गोदरेज हॉट एंड कोल्ड एयरकंडीशनर 1.5 टन 3.स्टार के साथ उपलब्ध हैं जिनमें रेफ्रिजरेंट के कुशल प्रवाह के लिए ट्विन रोटरी इन्वर्टर कंप्रेशर का प्रयोग किया गया है।कमल नंदी बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट गोदरेज अप्लायंसेज गोदरेज एंड बॉयस की प्रमुख कंपनी ने बताया हमारा नया हॉट एंड कोल्ड एसी पूरे वर्ष भर उपभोक्ताओं को काफी आराम देगा।इसे काफी विचार पूर्वक डिजाइन किया गया है और इसमें कई ऐसी खूबियां हैं जिन्हें सोच.विचार कर शामिल किया गया है।सर्विस के संबंध में हमारी ताकत इस सेगमेंट के लिए हमें अतिरिक्त लाभपूर्ण स्थिति प्रदान करती है।यह सेगमेंट भारत में रूम एसी बाजार का 8 .10 प्रतिशत है।इस उत्पाद के लॉन्च के साथ हम वित्त वर्ष 22 .23 के अंत तक हॉट एंड कोल्ड एयरकंडीशनर द्वारा 10प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल किए जाने की उम्मीद करते हैं।यह एसी 1 साल की व्यापक वारंटी 5 साल की पीसीबी वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है। यह फिलहाल पूरे भारत की स्टोर्स में 65900 रु. के अधिकतम खुदरा मूल्य पर उपलब्ध है और जल्द ही लोकप्रिय ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी इसे खरीदा जा सकता है।