Tuesday, January 21, 2025
BREAKING

Delhi

प्रधानमंत्री एक सितंबर को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे

August 31, 2021 04:43 PM

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक सितंबर, 2021 को शाम साढ़े चार (4:30) बजे श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को भी संबोधित करेंगे।

श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के बारे में जानकारी

स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फोर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे आमतौर पर “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया, जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

स्वामीजी ने सौ से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं।

इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री उपस्थित होंगे।

Have something to say? Post your comment