एचडीएफसी बैंक ने इंडिगो के साथ की साझेदारी
शिमला। भारत के अग्रणी कैरियर इंडिगो ने मास्टरकार्ड द्वारा पावर्ड अपने पहले टैवल क्रेडिट कार्ड चिंग के लान्च के लिए भारत के अग्रणी बैंक एचडीएफसी के साथ साझेदारी की है। दो वेरिएन्ट्स-6 श्व रिवार्ड्स और 6 श्व रिवार्ड्स ङ्गरु में यह नया क्रेडिट कार्ड लान्च किया गया है। कई फायदों के साथ यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा, साथ ही कार्डधारक यात्री अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यात्राओं पर बेजोड़ रिवार्ड्स का फायदा भी पा सकेंगे। पराग राव कंट्री हैड पेमेन्ट सोल्यूशन्स एण्ड मार्केटिंग एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एक लोकप्रिय बैंक होने के नाते हम हर भारतीय को ऐसा उत्पाद उपलब्ध कराना चाहते हैं, जिसे इस्तेमाल करना आसान हो और जो उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित होकर उन्हें सबसे ज़्यादा लाभान्वित कर सके। यह कार्ड उपभोक्ताओं को न केवल इंडिगो की उड़ानों पर बल्कि अन्य व्ययों जैसे शापिंग, डाइनिंग एवं ग्रासरी आदि पर भी पर रिवार्ड पाइन्ट्स देगा। इन पाइन्ट्स को इंडिगो की उड़ान की टिकटों एवं यात्रा के अन्य फायदों के लिए रीडीम किया जा सकता है। उपभोक्ता वेरिएन्ट के आधार पर एक्टिवेशन करने के बाद रु 1500 से रु 3000 के बीच का कॉम्प्लिमेंट्री एयर टिकट्स का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता कई अन्य फायदों जैसे प्रायोरिटी चैकइन ,चाइस आफ सीट और एक कॉम्प्लिमेंट्री मील का लाभ भी उठा सकते हैं।
मास्टरकार्ड द्वारा पावर्ड चिंग कार्ड 14 टैवल एवं लाईफस्टाइल फायदे भी पेश करेगा। इसमें एक्सक्लुजिव लाउंज एक्सेस विश्वस्तरीय विशेषज्ञों की ओर से कॉम्प्लिमेंट्री चिकित्सकीय राय तथा भारत के शीर्ष गोल्फ कोर्सेज़ में गोल्फ खेलने की छूट शामिल है। कार्ड धारक मास्टरकार्ड का कान्सियर्ज सेवाओं एयरपोर्ट लिमोसिन सेवा का लाभ उठा सकेंगे तथा होटल कार रेंटल एवं उड़ान की बुकिंग पर विशेष बचत के प्रीमियम फायदे भी पा सकेंगे।