पियाजियो इंडिया ने फ्यूचरिस्टिक प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया एसएक्सआर 160 पेश किया
शिमला। आज पियाजियो इंडिया ने अप्रिलिया एसएक्सआर 160 का अनावरण किया, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिजाईन किया गया है। यह नई टेक्नालाजी का उपयोग कर एक नई ट्रेंडसेटर ‘क्रासमैक्स डिजाईन’श्रेणी का निर्माण करेगा। इसका निर्माण पियाजियो की बारामती फैक्ट्री में किया जाएगा और इसका कमर्शियल लान्च 2020 की तीसरी तिमाही में होगा। पियाजियो ने वेस्पा इलेट्रिका के यूरोपियन वर्जन का प्रदर्शन भी किया, जो भारत के लिए डिजाईन किए गए एवं भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की प्रेरणा देता है।
अप्रिलिया की ‘डिजाईंड फार रेसर्स, बिल्ट फार राईडर्स’ फिलासफी के अनुसार, नई एसएक्सआर 160 क्रासमैक्स डिजाईन स्टाईलिंग, स्पोर्टी अपील, फन राईडिंग का अनुभव एवं शानदार इर्गोनोमिक्स और कम्फर्ट को जीवंत करता है।अप्रिलिया एसएक्सआर 160 का डिजाईन इटली में किया गया है और यह एयरोडाईनामिक डिजाईन के साथ मजबूत स्टांस प्रदर्शित करता है। आल न्यू अप्रिलिया एसएक्सआर 160, आल न्यू 160 सीसी बीएस-6 एवं 125 सीसी बीएस- 6 इंजन के विकल्पों में 3ट टेक एफआई इंजन टेक्नालाजी के साथ आएगा। एसएक्सआर 160 चार वाईब्रैंट रंगों - रेड, ब्लू, व्हाईट एवं ब्लैक में उपलब्ध है ।
दिएगो ग्राफी , मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, पियाजियो इंडिया ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक सामरिक बाजार है। पिछले कुछ सालों से भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद बदल रही है। इन परिवर्तनों के साथ हमें नए उत्पाद प्रस्तुत करने पर गर्व है, जो विविध श्रेणियों में हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करें। अप्रिलिया एसएक्सआर 160 श्रेणी में नए मापदंड स्थापित कर देगी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ईकोसिस्टम में बढ़ते परिवर्तनों के साथ पियाजियो इंडिया स्थानीय उपभोक्ताओं के लिए भारत में इनोवेटिव इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में है।