रियलमी ने रियलमी सी-3 लान्च किया
- रियलमी सी-3 में 5000 एमएएच की बैटरी, 6.52’’ एचडी + मिनी ड्राप फुल स्क्रीन और दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी-70 है।
शिमला। सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन, रियलमी ने आज एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार- रियलमी सी-3 के लान्च की घोषणा की। यह 8000 रु. से कम मूल्य में सबसे शक्तिशाली एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। रियलमी सी-3 रियलमी की एंट्री लेवल आलराउंडर सी सीरीज के स्मार्टफोन की श्रृंखला का नया उत्पाद है। इस श्रृंखला का इस्तेमाल दुनिया में 10.2 मिलियन यूजर्स कर चुके हैं और इसने भारत में स्मार्टफोंस के एंट्री लेवल सेगमेंट को नई परिभाषा दी है। रियलमी सी-3, 4 प्रमुख क्षेत्रों - परफार्मेंस, बैटरी, डिस्प्ले एवं कैमरा के मामले में सुपरस्टार है। अपने सेगमेंट में प्रथम, सी-3 में दुनिया का पहला मीडियाटेक हीलियो जी-70 प्रोसेसर है, जो आम यूजर्स एवं गेमर्स को शक्तिशाली व तीव्र परफार्मेंस सुनिश्चित करेगा। रियलमी सी-3, 2 आकर्षक रंगों - ब्लेजिंग रेड एवं फोज़न ब्लू में प्रस्तुत किया गया है। रियलमी सी-3 दो वैरिएंट्स - 3 जीबी + 32 जीबी 6,999 रु. में और 4 जीबी +64 जीबी 7,999 रु. में मिलेगा। माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्जिक्यूटिव आफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘अपने ‘डेयर टू लीप’सिद्धांत के अनुसार हमें भारत में एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार- रियलमी सी-3 लान्च करने की खुशी है। इसमें पावर और स्टाईल का मिश्रण है। हमारे एंट्री लेवल सी सीरीज के स्मार्टफोंस को यूजर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम 10.2 मिलियन सेल्स पूरी कर चुके हैं,2018 में 3 प्रतिशत के बाजार अंश से 2019 में 10 प्रतिशत के बाजार अंश तक हमने पिछले एक साल में 255 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की तथा ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को टेक्नालाजी से जोडक़र बड़ी उपलब्धि हासिल की। रियलमी सी-3 में 5000 एमएएच की विशाल बैटरी है, जिसके साथ आप नानस्टाप एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। रियलमी सी-3 के साथ आप घंटों तक बात कर सकते हैं, यूट्यूब वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं और बिना रुकावट घंटों तक नैविगेट कर सकते हैं। यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, इसलिए इसके द्वारा अन्य डिवाईसेस, जैसे पावर बैंक आदि को चार्ज किया जा सकता है।