एयरटेल ने 179 रु. में बिल्ट-इन लाईफ इंश्योरेंस कवर के साथ प्रिपेड बंडल लांच किया
-भारती एक्सा के साथ किया टाईअप
शिमला। बिल्ट-इन लाईफ इंश्योरेंस कवर के साथ इनोवेटिव प्रिपेड बंडल के सफल लान्च के बाद आज भारती एयरटेल ने 2 लाख रु. के बिल्ट-इन लाईफ इंश्योरेंस कवर के साथ अपना सबसे किफायती प्रिपेड बंडल प्रस्तुत किया। 179 रु. का एयरटेल का नया प्रिपेड बंडल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग, 2 जीबी डेटा एवं 300 एसएमएस के साथ भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस की ओर से 2 लाख रु. का टर्म लाईफ कवर प्रदान करता है। इस पैक की वैधता 28 दिन है। यह पैक अर्द्धशहरी एवं ग्रामीण इलाकों में एंट्री लेवल के स्मार्टफोन यूजर्स एवं फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाईन किया गया है। आईआरडीएआई के अनुसार, भारत में इंश्योरेंस का प्रसार बहुत कम है। यह 4 प्रतिशत से भी कम है, जबकि मोबाईल यूजर्स की संख्या देश में लगभग 1 बिलियन तक पहुंच गई है। भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग आफिसर, शाश्वत शर्मा ने कहा, ‘‘बिल्ट-इन टर्म इंश्योरेंस प्लान के साथ हमारे इनोवेटिव प्रिपेड बंडल्स को ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसने हमें इसका प्रसार लोगों के बीच करने के लिए प्रोत्साहित किया। 179 रु. का रिचार्ज सैकड़ों मिलियन ग्राहकों को एक सहज व सुलभ प्लेटफार्म देगा, जिसकी मदद से वो एयरटेल के विश्वस्तरीय नेटवर्क से कनेक्ट रहते हुए अपने परिवार एवं खुद को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे।’’
विकास सेठ, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, ‘‘हमें अपने ग्राहकों को सुरक्षा का कवर प्रदान करने के लिए भारती एयरटेल के साथ साझेदारी करने की खुशी है। एक जिम्मेदार जीवन बीमाकर्ता के रूप में हम ग्राहकों को सुविधा व सुरक्षा की नई परतें प्रदान करने का प्रयास करते हैं। यह इंश्योरेंस कवर 18 से 54 वर्ष तक के ग्राहकों को उपलब्ध होगा और इसके लिए किसी पेपरवर्क या मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होगी। बीमा सर्टिफिकेट या पालिसी डिजिटल रूप में तत्काल भेज दी जाएगी और बीमा की फिजिकल प्रति निवेदन पर भेजी जाएगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया किसी भी एयरटेल रिटेल स्टोर पर या एयरटेल थैंक्स ऐप पर कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी। एयरटेल के पास एक मिलियन से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स हैं और इसका मोबाईल नेटवर्क भारत में 7,86,000 नान-सेंसस शहरों व गांवों तक विस्तृत है।