855+ प्रोसेसर के साथ रेड मैजिक 3 एस लांच
-कीमत 35999 से शुरू
-रेड मैजिक 3 एस ने आज भारत में प्रवेश की घोषणा कर दी
शिमला। गेमिंग की दुनिया का शहंशाह ; रेड मैजिक 3 एस ने आज भारत में प्रवेश की घोषणा कर दी है। रेड मैजिक 3 एस दो वैरिएंट्स 8+128 जीबी मेशा सिल्वर ;स्पेस ग्रे कलर और 12+256 जीबी साइबर शेड ;लाल और नीला में उपलब्ध है जिनकी कीमतें क्रमश: रू 35999 और 47999 हैं। शक्तिशाली गेमिंग फोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 855+ प्रोसेसर है जो 855 प्रोसेसर की तुलना में गेमर्स को 15 प्रतिशत अधिक तेज ग्राफिक रेंडरिंग देता है। यह इन.बिल्ट कूलिंग फैन और लिक्विड कूलिंग के साथ डुअल कूलिंग सिस्टम वाला दुनिया का सबसे हल्का गेमिंग फोन है। हार्डकोर गेमर्स के लिए रेड मैजिक 3 एस उत्कृष्ट विनिर्दिष्टियों और सबसे उपयुक्त डिजाइन वाला गेमिंग का पावरहाउस है। इसमें गेम बूस्ट बटन, टच.सेंसेटिव शोल्डर ट्रिगर्स, 90 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.65 इंच अल्ट्रा.वाइड स्क्रीन, 4 डी वाइब्रेशन, सामने की ओर दोहरे स्टीरियो स्पीकर एक शक्तिशाली 5000 की एमएएच बैटरी है और गेमिंग की बेजोज परफार्मेंस के लिए यह 27 डब्लयू तक क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता और पूरा चार्ज होने पर छह घंटे से अधिक का खेल अनुभव प्रदान करता है।
धीरज कुकरेजा डॉयरेक्टर नूबिया इंडिया ने कहा किए रेड मैजिक को पहली बार को जून 2019 में लांच किए जाने के समय से हमने भारत में मोबाइल गेमिंग उद्योग में उछाल देखा है रेड मैजिक 3 तक हमने शक्तिशाली गेमिंग फोन की स्वीकार्यता में बढ़ोत्तरी देखी है। इसलिए उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण अनुभव प्रदान करने हेतु उचित परिवेश में उचित समय पर उपयुक्त और उपयोगी तकनीक पेश करना हमारा ध्येय है।