नोकिया ने लांच किया नोकिया 6.2
शिमला। होम आफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज नोकिया 6.2 लान्च किया। 6 सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन हैं, जिसमें ट्रिपल कैमरा के साथ प्योर डिस्प्ले टेक्नालाजी है। नोकिया 6.2 में सदैव आन रहने वाला एचडीआर नए स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रस्तुत किया गया है। इसमें एक समर्पित विज़्युअल प्रोसेसर के साथ प्योरडिस्प्ले टेक्नालाजी है, जो कलर के एक बिलियन शेड्स प्रदान करती है। एआई फीचर्स एवं एक शक्तिशाली ट्रिपल सेंसर कैमरा के साथ नोकिया 6.2 द्वारा फैंस विस्तृत इमेजेस ले सकते हैं, जिसमें उन्हें बोके पोर्टेट एवं खूबसूरत वाईड एंगल शाट्स प्राप्त होंगे। नोकिया 6.2 अपनी नार्डिक विरासत पर खरा उतरता है। इसमें टाईमलेस क्राफ्ट्समैनशिप एवं अत्याधुनिक मटेरियल्स का उपयोग हुआ है, जो एक अद्वितीय एवं सुगम फिनिश प्रदान करते हैं।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट आफिसर, जुहो सरविकास: ने कहा कि नोकिया 6.2 द्वारा हम अपनी लोकप्रिय 6 सीरीज स्मार्टफोंस की विशेषताओं को अभिनव बनाना चाहते थे। नोकिया 6.2 में दो आकर्षक पहल की गई हैं। पहले तो इसमें अद्भुत व रोचक प्योरडिस्प्ले स्क्रीन दी गई है और दूसरा इसमें एआई-पावर्ड ट्रिपल कैमरा है अजय मेहता, वाईस प्रेसिडेंट एवं रीजन हैड, एशिया पैसिफिक एवं भारत, एचएमडी ग्लोबल: ने कहा कि भारत में उपभोक्ताओं ने हमारी 6 सीरीज बहुत पसंद की। मैं इस देश में नया नोकिया 6.2 प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हूँ। यह भारत में त्योहारों पर हमारी दूसरी प्रस्तुति है। इससे पहले हमने नोकिया 7.2 प्रस्तुत किया, जिसे फैंस ने इसके बेहतरीन डिजाईन और शानदार इमेजिंग क्षमताओं के चलते बहुत पसंद किया। नोकिया 6.2 सेरेमिक ब्लैक और आईस कलर में आता है और यह भारत में सर्वोच्च मोबाईल रिटेल आउटलेट्स पर, नोकिया.काम/फोंस एवं अमेजन (सेरेमिक ब्लैक या आईस) पर 4जीबी/64जीबी के लिए 15,999 रु. में मिलेगा।