Saturday, December 21, 2024
BREAKING
Chandigarh Group of colleges , Jhanjeri Mohali Punjab , NAAC A+,NIRF launches CGC Josh Scholarship Program Worth 25 Crore To Support Higher Education Of Deserving Students and also hold Principal Cum Teachers Meet in Shimla  चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झंजेरी मोहाली पंजाब, NAAC A+,NIRF ने योग्य छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ रुपये का CGC जोश छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया  जवाहर बल मंच के पूर्व संयोजक महेश सिंह ठाकुर (मैडी) ने समन्वयक बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया डिजाइन एनर्जी में नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने रचा नया कीर्तिमान मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Odisha

उचित मूल्य की दुकानों के लिये करें आवेदन

October 31, 2018 05:53 PM


उचित मूल्य की दुकानों के लिये करें आवेदन
धर्मशाला। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेन्द्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड नूरपुर के स्थान जसूर ग्राम पंचायत कमनाला तथा विकास खण्ड पंचरूखी के ग्राम पंचायत लदोह में एक-एक उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त स्थानों पर उचित मूल्य की दुकान खोलने हेतु इच्छुक व्यक्तियों और संस्थाओं से आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार विभागीय बेवसाइट से डाउनलोड कर दर्शाए दस्तावेजों सहित 19 नवम्बर, 2018 तक जिला नियंत्रक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम प्राथमिकता, एकल नारी (महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्धारित किया गया हो)विधवा, जो अपने बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रही हो, महिला मंडल, महिलाओं की सहकारी सभा या महिलाओं का अन्य कोई समूह, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जोकि उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हो। दूसरी प्राथमिकता भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो। तीसरी प्राथमिकता ग्राम पंचायत एवं चौथी प्राथमिकता सहकारी सभाओं को है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दस्तावेजों उपरांत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर मैरिट तय कर दी जायेगी।
नरेन्द्र धीमान ने बताया कि उक्त तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं है। इसके अतिरिक्त, इच्छुक आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत तथा संबंधित निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर सम्पर्क कर सकते है।

Have something to say? Post your comment