Saturday, December 21, 2024
BREAKING
Chandigarh Group of colleges , Jhanjeri Mohali Punjab , NAAC A+,NIRF launches CGC Josh Scholarship Program Worth 25 Crore To Support Higher Education Of Deserving Students and also hold Principal Cum Teachers Meet in Shimla  चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, झंजेरी मोहाली पंजाब, NAAC A+,NIRF ने योग्य छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन करने के लिए 25 करोड़ रुपये का CGC जोश छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया  जवाहर बल मंच के पूर्व संयोजक महेश सिंह ठाकुर (मैडी) ने समन्वयक बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया डिजाइन एनर्जी में नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन ने रचा नया कीर्तिमान मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत मुख्य संसदीय सचिव के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

Kerala

जन अनुकूल और गरीब अनुकूल पहलों को बढ़ावा

September 09, 2018 12:52 AM

जन अनुकूल और गरीब अनुकूल पहलों को बढ़ावा 

कैबिनेट ने ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ को जारी रखने को मंजूरी दी

वित्तीय समावेश के लिए राष्ट्रीय मिशन (पीएमजेडीवाई) 14 अगस्‍त, 2018 के बाद भी जारी रहेगा 

‘हर परिवार से लेकर हर वयस्क व्‍यक्ति’ तक का खाता खोलने पर फोकस 

5,000 रुपये की मौजूदा ओवर ड्राफ्ट सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये की गई 


2,000 रुपये तक के ओवर ड्राफ्ट के लिए कोई शर्त नहीं 


ओवर ड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए आयु सीमा संशोधित करके 18-60 साल के बजाय 18-65 साल की गई 


28 अगस्‍त 2018 के बाद खोले गए नए पीएमजेडीवाई खातों के अंतर्गत नए रुपे कार्ड धारकों के लिए दुर्घटना बीमा कवर 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया गया 

 
 

जन अनुकूल और गरीब अनुकूल पहलों को काफी बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 05 सितंबर 2018 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय समावेश के लिए राष्ट्रीय मिशन - प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को निम्नलिखित परिवर्तनों के साथ जारी रखने को मंजूरी दे दी है:  

·         

·         

·         

·         

  • ‘हर परिवार से लेकर हर वयस्क व्‍यक्ति’ तक की विस्तारित कवरेज के तहत 28 अगस्‍त 2018 के बाद खोले गए नए पीएमजेडीवाई खातों के अंतर्गत नए रुपे कार्ड धारकों के लिए दुर्घटना बीमा कवर को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाएगा।

असर:

इस मिशन को जारी रखने के परिणामस्‍वरूप देश के सभी वयस्क व्‍यक्‍ति‍/परिवार अन्य वित्तीय सेवाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने और 10

 

पीएमजेडीवाई के तहत उपलब्धियां:

·   

 

·   

·  

· 

·   

·  

·  

पीएमजेडीवाई के कार्यान्वयन के लिए एक पाइपलाइन बनाई गई है जिसके माध्यम से जन धन खातों और मोबाइल बैंकिंग को ‘आधार (जैम)’ से जोड़ दिया गया है। यह पाइपलाइन न केवल बचत, ऋण वितरण, सामाजिक सुरक्षा इत्यादि को सुविधाजनक बना रही है, बल्कि डीबीटी के माध्यम से देश के गरीब लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रत्यक्ष लाभ का हस्‍तांतरण सुनिश्चित कर इससे भी अधिक महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक कर रही है।

तक का खाता खोलने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ प्रमुख वित्तीय समावेश कार्यक्रम (पीएमजेडीवाई) को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। जनधन-आधार-मोबाइल (जैम) की पाइपलाइन इन गतिविधियों की कवरेज के लिए आवश्यक व्‍यवस्‍था या सुविधाएं सुलभ कराएगी और इस तरह डिजिटलीकृत, वित्तीय दृष्टि से समावेशी और बीमित समाज बनाने की गति में तेजी लाएगी।

पृष्‍ठभूमि:

लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने, वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने और देश भर में हर परिवार को कम से कम एक बैंक खाता सुलभ कराने के लिए

Have something to say? Post your comment