Saturday, December 21, 2024
BREAKING

Kerala

‘सागरमाला’ की फर्जी वेबसाइट

September 09, 2018 12:34 AM
 ‘सागरमाला’ की फर्जी वेबसाइट
 यह शिपिंग मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि यूआरएल: http://sagarmala.org.in/ के साथ एक फर्जी वेबसाइट लिंक  नौकरी तलाश रहे लोगों के साथ-साथ ‘सागरमाला’ कार्यक्रम के अन्य वास्तविक हितधारकों को भी ईमेल के जरिए भेजा जा रहा है। यह फर्जी वेबसाइट कमोबेश सागरमाला की मूल वेबसाइट जैसी ही प्रतीत होती है  और इसमें अभियंता प्रशिक्षु एवं डिप्लोमा प्रशिक्षु की भर्ती के बारे में एक भ्रामक विज्ञापन दिया गया है।

इस विज्ञप्ति के माध्यम से  लोगों को इस तरह के गलत एवं भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ आगाह किया जा रहा है। उल्‍लेखनीय है कि इस तरह की धोखाधड़ीगलतबयानीजालसाजी और मनगढंत जानकारी देना या छल करना सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता के तहत स्पष्ट उल्लंघन हैजैसा कि इस मामले में पाया गया है। इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले समस्‍त निकायों या संस्थाओं के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी आपराधिक कार्रवाई शुरू की जा रही है।

‘सागरमाला’ कार्यक्रम के समस्‍त हितधारकों को यह बात अवश्‍य ही ध्‍यान में रखनी चाहिए कि सागरमाला की वेबसाइट का आधिकारिक डोमेन http://www.sagarmala.gov.in/ है।

Have something to say? Post your comment