Monday, December 30, 2024
BREAKING

Sports

पंरपरागत खेल कब्बड्डी को भी बढ़ावा दिया जाएगा- राव नरवीर सिंह

February 27, 2015 02:33 AM

 
चण्डीगढ़- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा है कि देश में अब क्रिकेट के साथ-साथ पंरपरागत खेल जैसे कि कब्बड्डी आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है  और अंतराष्ट्रीय कंपनियां इसके प्रोत्साहन के लिए आगे आई हैं, जोकि एक साकारात्मक कदम हैं। लोक निर्माण मंत्री सैक्टर-17 स्थित फुटबाल मैदान में फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही एमेच्योर सर्कल कब्बड्डी के 26वें सीनियर नेशनल सर्कल कब्बड्डी प्रतियोगिता (पुरूष व महिला) के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।     उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी रहे हैं और जब वे नैनीताल में पढते थे तो आल इंडिया टूर्नामेंट में उस समय के उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने उन्हें खेल में अव्वल आने के लिए सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि खेल की हमारे जीवन में बहुत महत्ता रही है परंतु पारंपरिक खेलों को कुछ चुनींदा खेलों ने नीचे पहुंचा दिया है जैसे कि क्रिकेट को आज मीडिया ने काफी ऊंचाई प्रदान की है, हालांकि अब परंपरागत खेलों को बढावा दिया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि आज सभी के पास इस भागते-दौड़ते जीवन में खेल के लिए समय का अभाव होता जा रहा है, इसलिए हमें आज चाहिए कि रोजाना खेल खेलें चाहे कोई भी खेल हो, क्योंकि खेल से हमारा दिमाग, दिल, शरीर ठीक रहेगा और कोई भी बीमारी आदि हमारे पास नहीं आएगी। उन्होंने आए हुए सभी खिलाडियों को शुभकामनांए हुए कहा कि वे खेल को खेल भावना से खेलें, चाहें वे पराजित हों या विजयी हों परंतु खेल भावना को आहत न होने दें। इस मौके पर फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव  जे.पी. शर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री  मनोहर लाल की अगुवाई में खेलों को बढावा दे रही है। इस अवसर पर उन्होंने फेडरेशन के बारे में जानकारी भी दी।     लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर पंजाब व दिल्ली के बीच किए गए कब्बड्डी मैच के खिलाडियों से मुलाकात की। इस मैच में पंजाब ने दिल्ली को दो अंकों से मात दी।

Have something to say? Post your comment