Tuesday, January 21, 2025
BREAKING

Entertainment

व्हाट्सएप पर न्यूड सेल्फी के होने से राधिका आप्टे हैरान

February 15, 2015 09:39 AM

नई दिल्ली - शोर इन द सिटी फिल्म में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री राधिका आप्टे इंटरनेट व मोबाइल एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर अपनी फर्जी नग्न सेल्फी वायरल होने से हैरान हैं। इस संबंध में राधिका का कहना है कि ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज करना ही बेहतर है। ये विवादित तस्वीरें नग्न सेल्फी हैं।

राधिका ने कहा कि पारखी नजर रखने वाला कोई भी व्यक्ति समझ जाएगा कि वह मैं नहीं हूं। राधिका इस बात से सहमत हैं कि इस तरह की घटनाएं सेलिब्रिटी होने का खामियाजा हैं। राधिका ने बताया, व्यक्ति को यह सीखना होगा कि इससे प्रभावित न हों। महिलाओं को इस तरह देखने की दूषित मानसिकता व सनसनीखेज पत्रकारिता इस तरह की खबरों व मामलों को बढ़ावा देती हैं।

एक कलाकार स्वयं को फोटोशॉप व मॉर्फिंग (तस्वीर का रूप-रंग बदलने) से कैसे बचा सकता है। राधिका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसे नजरअंदाज करने के अलावा इस बारे में कुछ किया जा सकता है या करना चाहिए। कुछ और करना अपने समय की बर्बादी है।

Have something to say? Post your comment